सरकार सबको ‘पक्का घर’ देने के लिए प्रतिबद्ध : नायडू
नई दिल्ली | केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि केंद्र सरकार देशवासियों की अपना ‘पक्का घर’ होने की इच्छा पूरी करने को लेकर प्रतिबद्ध है। नायडू ने यह भी कहा कि किराए का मकान मुहैया कराने के लिए ‘राष्ट्रीय शहरी किराया आवास नीति’ भी तैयार की गई है। केंद्रीय शहर विकास मंत्री नायडू ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “राष्ट्रीय शहर किराया आवास नीति तैयार की गई है और इसे जल्द ही मंत्रिमंडल की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।”
नायडू ने देश के सभी नागरिकों को आवास मुहैया कराने के लिए राज्यों से भी समन्वय स्थापित करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा, “शहरी इलाकों में सभी को आवास मुहैया कराना बहुत बड़ी चुनौती है और इस दिशा में राज्यों को केंद्र का सहयोग करना चाहिए।
केंद्र सरकार ने 2,008 शहरों में 17.73 सस्ते मकानों के निर्माण के लिए वित्तीय मदद को मंजूरी दे दी है।” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना सरकार की समावेशी विकास के प्रति कटिबद्धता को दर्शाता है।