व्यापार

विलियम ओश्नील ने भारत में मार्केटस्मिथ लांच किया

नई दिल्ली | विलियम ओश्नील ने अपने प्रमुख वैश्विक ब्रांड मार्केटस्मिथ को भारतीय निवेशक समुदाय के लिए लांच किया। यह एक व्यापक स्टॉक रिसर्च प्लेटफॉर्म है, जो डेटा, एनालिसिस टूल उपलब्ध कराता है, जिससे निवेशकों को पूरी समझदारी के साथ निवेश निर्णय लेने में मदद मिलती है। मार्केटस्मिथ इंडिया निवेशकों के लिए इंटरनेट प्लेटफॉर्म्स जैसे कि वेबसाइट और एप्स के जरिये उपलब्ध है। इसे फिलहाल अमेजन, गूगल प्ले, ओपेरा मोबाइल स्टोर और एपीटीओआइडीई जैसे विभिन्न मंचों से डाउनलोड किया जा सकता है।
विलियम ओश्नील के अध्यक्ष स्टीवन बिर्च ने मार्केटस्मिथ इंडिया को लांच करते हुए कहा, “हमें ऐसे समय में मार्केटस्मिथ को भारत में लांच करते हुए खुशी हो रही है, जब पूरी दुनिया भारत को वैश्विक अर्थव्यवस्था के एक विकास इंजन के रूप में देख रही है। भारत की व्यापक दूरसंचार, दक्ष आबादी और वित्तीय बाजारों के प्रति बेहद कम एक्सपोजर हमें फिनटेक के क्षेत्र में एक बेहद बड़ा अवसर उपलब्ध कराता है।” उन्होंने कहा, “खोजपरक अनुसंधान साधनों के जरिये स्टॉक चुनने की विलियम ओश्नील की विशेषज्ञता से निश्चित रूप से भारत में बाजार प्रतिभागियों को ज्ञान-आधारित निवेश संस्कृति से बेहतर तरीके से निपटने में मदद मिलेगी।”

मार्केटस्मिथ इंडिया में चार प्रमुख खंड हैं, जिसके द्वारा निवेश निर्णय लेने में मदद मिलती है। इनमें नाम हैं- आइडिया लिस्ट्स, इवैल्युशन, मार्केट आउटलुक और मॉडेल पोर्टफोलियो। एप द्वारा संस्थागत क्वालिटी डेटा और प्रभावी स्टॉक क्वालिटी विश्लेषण उपलब्ध कराया जाता है और इससे यूजर को स्टॉक सर्च प्रक्रिया को सरल बनाने में मदद मिलती है।

विलियम ओश्नील इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुपम सिंघी ने बताया, “मार्केटस्मिथ इंडिया निवेशकों को ज्ञान प्रदान कर तेजी से बेहतर मुनाफा कमाने और मंदी के दौरान अपनी पूंजी को सुरक्षित रखने में सक्षम बनाता है। इसके द्वारा डेटा समर्थित अनुसंधान के आधार पर भारतीय स्टॉक्स की खूबियों और कमजोरियों के बारे में बताया जाता है। यह एप विकास-अभिप्रेरित अनुसंधान प्रविधि पर काम करता है, जो पिछले 50 वर्षों के अनुभव पर आधारित है। इसके द्वारा ग्राहकों के लिए पैटर्न रिकॉग्निशन, स्टॉक रिपोर्ट्स, मार्केट कमेंट्री और साथ ही एक आधुनिक पोर्टफोलियो की पेशकश की जाती है।” विलियम ओश्नील इंडिया, ओश्नील कंपनीज का एक अंग है। यह एक पारिवारिक व्यावसाय है, जो उद्योग अग्रणी वित्तीय सेवाएं और जानकारी उपलब्ध कराने के प्रति समर्पित है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close