तेज रफ्तार कार ने लोगों को कुचला, मौत
नई दिल्ली | नई दिल्ली के कश्मीरी गेट आईएसबीटी में सुबह एक तेज रफ्तार ने पास ही फुटपाथ पर सो रहे चार लोगों को कुचल दिया, जिनमें से एक की मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार, घटना तड़के 5.45 बजे की है, लेकिन पुलिस नियंत्रण कक्ष को इसकी सूचना सुबह 6.15 बजे मिली। अभी मृतक की पहचान नहीं की गई है।
घटना में गंभीर रूप से घायल हुए अन्य तीन लोगों की पहचान आसिफ, करण और संजय के रूप में की गई है। उन्हें सिविल लाइन्स के पास स्थित सुश्रुता ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करा दिया गया है। जांचकर्ताओं के अनुसार आई 20 चला रहे चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद कार आईएसबीटी के हनुमान मंदिर के पास फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर चढ़ गई।
उत्तरी जिले के पुलिस उपायुक्त जतिन नारवाल ने कहा कि स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। नारवाल ने बताया कि कार चालक उत्तरी दिल्ली के मॉडल टाउन का रहने वाला है और वह खुद को किशोर बता रहा है।
नारवाल ने कहा, “हम उसकी उम्र की पुष्टि कर रहे हैं। उसने बताया कि उसके साथ उसके दो दोस्त भी थे।” नारवाल ने बताया, “वह अपने दोस्त के पिता की कार चला रहा था। दुर्घटना के बाद उसके दोस्त घटनास्थल से फरार हो गए।”
पुलिस यह जानने के लिए आरोपी की रक्त जांच करा रही है कि वह दुघर्टना के समय वह नशे में तो नहीं था। पुलिस ने बताया कि कश्मीरी गेट पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।