पहले ही दिन प्रशिक्षण के दौरान घायल हुए ईस्ट बंगाल के कोच
कोलकाता | देश की अग्रणी फुटबाल क्लब ईस्ट बंगाल के नवनियुक्त कोच मृदुल बनर्जी नियुक्ति के बाद टीम के साथ प्रशिक्षण करते हुए पहले ही दिन बुधवार को घायल हो गए। क्लब के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। बंगाल को इस साल संतोष ट्रॉफी दिलाने वाले बनर्जी को मंगलवार को ईस्ट बंगाल का कोच नियुक्त किया गया। उन्हें ट्रेवोर मोर्गन के इस्तीफे के बाद क्लब के नए कोच के रूप में नियुक्त किया गया।
आई-लीग में क्लब की खराब फॉर्म के कारण ट्रेवोर ने कोच पद से इस्तीफा दिया। ईस्ट बंगाल टीम के साथ बुधवार को प्रशिक्षण के पहले दिन बनर्जी दौड़ रहे थे। इस बीच, उनका टखना मुड़ गया। उन्हें तुरंत स्कैन के लिए ले जाया गया।
ईस्ट बंगाल के अधिकारी ने कहा, “प्रशिक्षण के दौरान दौड़ने हुए उनका टखना मुड़ गया और वह एकाएक गिर गए। उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया है और हम इस बात का पता लगा रहे हैं कि वह टीम के साथ उसके अगले मैच में शामिल हो पाएंगे या नहीं।”
अधिकारी ने कहा कि बनर्जी को आराम करने की सलाह दी गई है। ईस्ट बंगाल का सामना आई-लीग में 23 अप्रैल को मिनर्वा पंजाब से होगा।