पीएम, मंत्रियों की हुई बत्ती गुल, पांच लोगों की बरकरार रहेगी…
नई दिल्ली | सरकार ने घोषणा की कि एक मई से सरकारी वाहनों पर लाल बत्ती नहीं लगाई जा सकेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की एक बैठक में यह फैसला लिया गया। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संवाददाताओं से कहा, “एक मई से देश में किसी को भी आधिकारिक वाहनों पर लाल बत्ती लगाने की अनुमति नहीं होगी। इस मामले में कोई भी अपवाद नहीं होगा।”
जेटली ने साथ ही कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों को फ्लैशर के साथ नीली बत्ती के इस्तेमाल की इजाजत देने वाले कानून में भी बदलाव कर दिया गया है। जेटली ने कहा, “केवल परिभाषित आपातकालीन सेवाओं को ही फ्लैशर के साथ नीली बत्ती लगाने की इजाजत होगी।”
वहीं आपकों बता दें कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि अब सिर्फ राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश और लोकसभा स्पीकर ही लाल बत्ती लगा कर चल सकेंगे। सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि पीएम मोदी भी लाल बत्ती का प्रयोग नहीं कर पायेंगे।