नई दिल्ली | भारत की अग्रणी सौर ऊर्जा कंपनी रेज पॉवर इंफ्रा प्रा. लि. ने उत्तराखंड के रुड़की जिले की तहसील-भगवानपुर में अपनी 78 मेगावाट की सौर पीवी परियोजना को सफलतापूर्वक शुरू करने की घोषणा की है। यह 78 मेगावाट की परियोजना वित्त वर्ष 2015-16 के लिए उत्तराखंड अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (यूआरईडीए) की प्रतियोगी बोली के तहत आती है। यह भगवानपुर और रुड़की के औद्योगिक क्षेत्रों की ऊर्जा जरूरतें पूरी करेगी।
कंपनी ने जारी एक बयान में कहा कि इस परियोजना में स्थानीय किसानों को आजीविका एक स्रोत देकर उन्हें हितधारक बनाया गया है। किसानों को अपनी जमीन देने के लिए मजबूर करने के स्थान पर, रेज पॉवर इंफ्रा ने एक अनोखे मॉडल को अपनाया है, जहां किसान भी इस परियोजना का हिस्सा बन सकते हैं। 25 साल से ज्यादा समय तक नियमित तौर पर मासिक आय का एक स्रोत पाकर 1000 से ज्यादा किसानों को इस परियोजना से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष लाभ प्राप्त होंगे।
रेज पॉवर इंफ्रा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केतन मेहता ने कहा, “2010 में आईआईटी रुड़की से स्नातक करने के बाद मेरा ध्येय उत्तराखंड राज्य में सबसे बड़ी सौर परियोजना का विकास और निर्माण करना था। हमने रेज की क्रियान्वित परियोजना की सूची में एक और उत्कृष्ट मील का पत्थर जोड़ते हुए, इसे सफलतापूर्वक प्राप्त किया।”
रेज पॉवर इंफ्रा के प्रमुख संचालन अधिकारी कुंवर राजीव सिंह ने कहा, “हमने 2000 एकड़ से ज्यादा के एक लैंड बैंक का निर्माण किया है, जहां हम 500 मेगावाट से ज्यादा का कार्यान्वयन कर सकते हैं और अगले पांच साल तक के लिए अकेले ही राज्य की 100 प्रतिशत आरपीओ को पूरा कर सकते हैं। यह परियोजना पर्यावरण अनुकूल है और बेहतर कल के लिए राज्य और देश की ओर एक छोटा-सा सहयोग है।”