Main Slideराष्ट्रीय

मोदी, मैक्मास्टर के बीच आतंकवाद, अफगानिस्तान पर चर्चा 

नई दिल्ली | अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) लेफ्टिनेंट जनरल एच.आर.मैक्मास्टर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और अफगानिस्तान की स्थिरता से संबधित मुद्दों और आतंकवाद पर चर्चा की। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक तस्वीर के मुताबिक, विदेश सचिव एस.जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने मोदी के सरकारी आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर हुई बैठक में हिस्सा लिया।

सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने दक्षिण एशिया क्षेत्र से संबंधित सुरक्षा मुद्दों और अफगानिस्तान में तालिबान और इस्लामिक स्टेट से उपजी चुनौतियों से निपटने में सहयोग के बेहतर तरीके पर चर्चा की। अमेरिकी दूतावास के मुताबिक, मैक्मास्टर ने अमेरिका, भारत रणनीतिक संबंध के महत्व और प्रमुख रक्षा साझेदार के रूप में भारत के महत्व की प्रतिबद्धता जताई।

दूतावास की ओर से जारी बयान के मुताबिक, “दोनों पक्षों न रक्षा और आतकंवाद रोधी सहयोग बढ़ाने सहित द्विपक्षीय एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर बातचीत की।” मैक्मास्टर सोमवार शाम नई दिल्ली पहुंचे थे। डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के किसी वरिष्ठ अधिकारी का यह पहला भारत दौरा है।

मैक्मास्टर ने सप्ताहांत में शुरू हुए अपने दक्षिण एशियाई दौरे के तहत सोमवार को पाकिस्तान का दौरा किया था, जहां उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज और सैन्य प्रमुख के साथ आतंकवाद से निपटने की जरूरत पर जोर दिया था। इससे पहले उन्होंने अफगानिस्तान में स्थिरता लाने के प्रयासों की समीक्षा भी की।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close