दक्षिण कोरिया, अमेरिका, जापान करेंगे उत्तर कोरिया पर चर्चा
सियोल | दक्षिण कोरिया, अमेरिका और जापान के वरिष्ठ रक्षा अधिकारी बुधवार को उत्तर कोरिया पर चर्चा करेंगे। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय के अनुसार, क्षेत्रीय शक्तियों ने रक्षा त्रिपक्षीय वार्ता (डीटीटी) को टोक्यो में आयोजित करने की योजना बनाई है। यह इस मंच का नौंवा सत्र है, और इसकी शुरुआत 2008 में की गई थी।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के कार्यकाल की शुरुआत के बाद यह पहली वार्ता है। इसमें उत्तर कोरिया पर बड़े स्तर पर विनाश के हथियारों के विकास पर दबाव बनाने की कोशिश होगी।
मंत्रालय ने कहा कि इस आगामी बैठक में तीनों पक्ष उत्तर कोरिया की परमाणु और मिसाइल धमकी के खिलाफ भागीदारी और ‘सहयोग के कई तरीकों पर’ चर्चा करेंगे।
दक्षिण कोरिया की तरफ से नीति उपमंत्री वी शूंग-हो प्रतिनिधित्व करेंगे। उनके अमेरिकी और जापानी समकक्षों में एशियाई और प्रशांत सुरक्षा मामलों के उप रक्षामंत्री डेविड. एफ हेल्वी और रक्षा नीति महानिदेशक सतोशी मेदा होंगे।