स्नैपचैट ने भारत को बताया गरीब , ट्विटर पर भड़के लोग
नई दिल्ली। एक तरफ भारत में स्नैपचैट की दिवानगी बढ़ती जा रही है वहीं, स्नैपचैट का भारत में अपना बिजनेस फैलाने का कोई इरादा नहीं है। स्नैपचैट के सीईओ का मानना है कि भारत बिजनस बढ़ाने के नजरिए से ‘बहुत गरीब’ देश है।
वैराइटी में प्रकाशित हुई एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत की उपेक्षा करने वाला यह कॉमेंट स्नैपचैट के सीईओ इवान स्पीगल ने किया है। रिपोर्ट के अनुसार इवान ने स्नैपचैट ऐप के यूजर्स बेस के ग्रोथ को लेकर 2015 में बैठक के दौरान यह बातें कहीं थी।
इस बयान के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने स्पीगल को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया है। टि्वटर यूजर्स #boycottsnapchat और #uninstallsnapchat के साथ ट्वीट कर रहे हैं।
बता दें कि स्नैपचैप के सीईओ इवान स्पीगल के सामने कंपनी के एक कर्मचारी ने भारत जैसे बड़े बाजार में ऐप के धीमे विस्तार को लेकर चिंता जाहिर की थी। रिपोर्ट के मुताबिक, सीईओ स्पीगल ने उस कर्मचारी की बात को बीच में ही काटते हुए कहा, ये ऐप केवल अमीर लोगों के लिए है । मैं भारत और स्पेन जैसे गरीब देशों में इसका विस्तार करने का इच्छुक नहीं हूं।
दरसअल, माना जाता है कि भारत में स्नैपचैट के करीब 40 लाख से ज्यादा यूजर्स हैं। इस बयान के बाद यूजर्स में खासी नाराजगी देखी जा रही है।