MCD चुनाव के लिए BJP ने जारी किया मेनिफेस्टो, 10 रुपये में खाना देने का वादा
नई दिल्ली । दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए भाजपा ने आज अपना संकल्प पत्र जारी किया। भाजपा का मानना है कि दिल्ली के लोगों की समस्याओं और जरूरतों को ध्यान में रखते हुए संकल्प पत्र बनाया गया है। पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में दिल्ली के लोगों से कई बड़े वादे किए हैं। आधुनिक मशीनों से दिल्ली की सफाई करने के वादे से लेकर 10 रुपये में खाना देने का वादा किया गया है।
संकल्प पत्र में एमसीडी के कामों में पारदर्शिता लाने और विकास कामों की मॉनिटरिंग करने के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने का प्रावधान है। साथ में यह भी घोषणा की गई है कि स्टार्ट अप इंडिया में महिलाओं का भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रयास किया जाएगा।
संकल्प पत्र जारी करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि लघु उद्योग को फैक्ट्री लाइसेंस से मुक्ति करेंगे और धार्मिक और सामाजिक स्थल की संपत्ति कर के रूप में एक रुपए लिया जाएगा।
दिल्ली के नगर निगम को तीन भागों में बांटा गया है जिसका चुनाव आगामी 23 अप्रैल को होना है और नतीजे 26 को आएंगे। विगत 10 वर्षों से दिल्ली के निगम पर भाजपा का कब्जा है जिसे वह इस बार भी बरकरार रखना चाहेगी।