उत्तराखंडप्रदेश

बाघों की संख्‍या पर रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क

उत्‍तराखंड़। देशभर के 50 टाइगर रिजर्वों में जिम कॉर्बेट पार्क बाघों की संख्या के लिहाज से फिर रिकॉर्ड बनाने को तैयार है। जनवरी-फरवरी में हुई गणना के आधार पर पार्क अधिकारियों का कहना है कि बाघों की संख्या में इस बार और बढ़ोतरी होना तय है। जो तैयारी करके गणना की गयी थी। वह व्‍यवस्‍था पहले से उन्‍नति की थी।

पार्क में हर बार भारतीय वन्यजीव संस्थान (डब्ल्यूआईआई) गणना करता आया है। पहली बार पार्क प्रशासन ने अपने स्तर पर गणना की है। इसके लिए 1288 वर्ग किलोमीटर इलाके में 500 कैमरा ट्रैप लगाए गए थे जो बाघों की हरकतों को इंगित करते है। बता दें कि वर्ष 2014 में हुई गणना में 215 बाघ दर्ज किए गए थे, जबकि 2010 में हुई गणना में बाघों की संख्या 188 थी।

वहीं इस बार कार्बेट के अधिकारियों ने गधना करने के लिए कम दूरी पर कैमरों को लगाया है। साथ ही गणना दो चरणों में करने की बात कहीं है।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close