भुवनेश्वर में भाजपा कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक शुरू
भुवनेश्वर | भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक शनिवार को यहां शुरू हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने दीप प्रज्ज्वलित कर बैठक का विधिवत शुभारंभ किया। भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य, पार्टी पदाधिकारी और राज्य इकाई के प्रमुख बैठक में पार्टी की भावी रणनीति पर चर्चा करेंगे। यह बैठक जनता मैदान में संत कवि भीम भोई सभागार में शाम पांच बजे शुरू हुई।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज बैठक को संबोधित करने वाले हैं, जबकि मोदी रविवार को समापन सत्र के दौरान अपना संबोधन देंगे। पार्टी सूत्रों ने कहा कि 2019 में होने वाला ओडिशा विधानसभा चुनाव बैठक के केंद्र में हो सकता है, साथ ही राजनीतिक और आर्थिक प्रस्ताव भी पारित होंगे।
मोदी अपराह्न् यहां पहुंचे और उन्होंने हवाईअड्डे से राजभवन तक एक रोडशो किया। यह दूरी लगभग आठ किलोमीटर रही। प्रारंभ में शाह ने बैठक का एजेंडा तय करने के लिए पार्टी पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की।