सोनम को राष्ट्रपति से पुरस्कार मिलने का इंतजार…
मुंबई | बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता अनिल कपूर को उस दिन का इंतजार है, जब उनकी अभिनेत्री बेटी सोनम कपूर को अगले माह राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त होगा। सोनम को 64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी के साथ ‘नीरजा’ के लिए ‘स्पेशल मेंशन’ किया गया है। शबाना ने फिल्म में सोनम की मां का किरदार निभाया है।
राष्ट्रपति तीन मई को आयोजित समारोह में सोनम को पुरस्कार प्रदान करेंगे। फिल्म को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार भी मिला है। अनिल ने सोनम की उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि वह बहुत भाग्यशाली हैं कि इतने कम समय में उन्हें इसके लिए चुना गया है।
यहां आईआईएफए वोटिंग वीकेंड के लिए मौजूद अनिकल ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं। मैंने अपने परिवार के साथ इस बारे में बात की है। वह बहुत भाग्यशाली है। इतनी कम उम्र में और करियर की इतनी कम अवधि में कम फिल्में किए जाने के बावजूद उसने देश का शीर्ष अवॉर्ड हासिल किया है। साथ ही फिल्म को भी लोगों ने पसंद किया।”
उन्होंने कहा, “फिल्म ‘नीरजा’ हर तरह से उत्कृष्ट है। लेकिन सोनम नीरजा थी और नीरजा सोनम। मैं बहुत खुश हूं कि सिर्फ फिल्म ने ही नहीं, बल्कि सोनम ने राष्ट्रीय पुरस्कार जीता। मैं तीन मई का इंतजार कर रहा हूं उन्हें राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कार मिलेगा।”