बिहार में नक्सलियों ने वाहन फूंके, चालक की हत्या
लखीसराय | बिहार में लखीसराय जिले के चानन थाना क्षेत्र के बसतपुर गांव में नक्सलियों ने शुक्रवार देर रात एक अवैध बालू केंद्र पर धावा बोलकर पांच ट्रक सहित आठ वाहनों को फूंक दिया तथा एक जेसीबी चालक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, अवैध बालू खनन करने वाले लोगों द्वारा किऊल नदी से अवैध तरीके से बालू का खनन कर बसतपुर के गंगटिया घाट पर जमा किया जाता है। फिर ट्रकों पर लोड कर उसे बाहर भेजा जाता है। शुक्रवार देर रात 15-20 हथियारबंद नक्सलियों ने सेंटर पर हमला बोल दिया और वहां खड़े वाहनों को आग के हवाले कर दिया।
चानन के थाना प्रभारी दीपक कुमार ने शनिवार को बताया कि नक्सलियों ने पांच ट्रक, एक जेसीबी, एक ट्रैक्टर और एक मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया तथा जेसीबी मशीन के चालक भंडार गांव निवासी राजेश बिंद (22) की गोली मारकर हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई है और मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने अंदेशा जताया कि नक्सलियों ने संभवत: लेवी (जबरन पैसा वसूली) नहीं मिलने के कारण उक्त घटना को अंजाम दिया।