पोलार्ड ने दिलाई मुंबई को रोमांचक जीत
बेंगलुरू | केरन पोलार्ड (70) और क्रुणाल पांड्या (नाबाद 37) की तूफानी पारियों की मदद से मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 12वें मैच में रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को चार विकेट से हरा दिया। मुंबई ने चैलेंजर्स के सामने 143 रनों का लक्ष्य रखा था। मेजबान टीम ने बेहद खराब शुरुआत के बाद भी इस लक्ष्य को 18.5 ओवरों में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई का स्कोर एक समय 33 रनों पर पांच विकेट था। गेंदबाजी की शुरुआत करने आए सैमुएल बद्री ने अपने कोटे के चार ओवरों में महज नौ रन देकर चार विकेट लेकर मुंबई को शुरुआत में ही बड़े झटके दिए।
लेकिन इसके बाद पोलार्ड ने क्रुणाल के साथ मिलकर 9.3 ओवरों में 9.78 की औसत से 93 रन जोड़े। 47 गेंदों में पांच छक्के और तीन चौके लगाने वाले पोलार्ड 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर 126 के कुल स्कोर पर आउट हुए।
इसके बाद हार्दिक पांड्या (नाबाद 9) ने अपने भाई का साथ दिया और टीम को जीत दिलाई। इससे पहले, मुंबई के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैलेंजर्स को 20 ओवरों में पांच विकेट पर 142 रनों पर ही सीमित कर दिया था। चैलेंजर्स की तरफ से कप्तान विराट ने सर्वाधिक 62 रन बनाए थे।