राष्ट्रीय
कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की पहली इकाई ईंधन भरने के लिए बंद
चेन्नई | भारतीय परमाणु विद्युत निगम लिमिटेड (केएनपीपी) से संबद्ध कुडनकुलम परमाणु बिजली परियोजना (केएनपीपी) की 1,000 मेगावॉट क्षमता वाली पहली इकाई को ईंधन भरने के लिए गुरुवार को करीब दो महीने के लिए बंद कर दिया गया। केएनपीपी के साइट निदेशक, एच.एन. साहू ने शुक्रवार को आईएएनएस से कहा, “पहली इकाई ईंधन भरने के लिए गुरुवार सुबह 3.38 बजे बंद की गई। संयंत्र की यह इकाई करीब 70 दिनों तक बंद रहेगी।”
हर साल संयंत्र के 163 ईंधन बंडलों में से एक-तिहाई यानी 54 बंडल बदले जाएंगे। साहू के मुताबिक, केएनपीपी की पहली इकाई में दूसरी बार ईंधन भरा जाएगा।
इसी बीच, एनपीसीआईएल का मद्रास परमाणु विद्युत केंद्र (एमएपीएस) -जिसे वार्षिक मरम्मत के काम के लिए बंद कर दिया गया था- का संचालन 27 अप्रैल से शुरू होने की संभावना है।