ब्रिक्स बैंक युआन, रुपये में जारी करेगा बांड
शंघाई | ब्रिक्स के नए डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी) ने इस साल दो बार बांड जारी करने की योजना बनाई है, जिसमें से एक चीनी मुद्रा युआन और दूसरा भारतीय मुद्रा रुपये में जारी किया जाएगा। बैंक के अध्यक्ष के. वी. कामत ने यह जानकारी दी। बैंक ने अपने सदस्य देशों में स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाओं के वित्त पोषण के लिए साल 2016 की जुलाई में तीन अरब युआन (43.7 करोड़ डॉलर) के बांड जारी किए थे।
कामत ने बताया कि पिछले साल जारी होने के बाद, इस साल की दूसरी छमाही में संभवतया युआन मुद्रा के बॉन्ड का दूसरा बैच जारी किया जाएगा, इसका आकार लगभग तीन अरब युआन है, जो पिछले साल जितना ही है।
उन्होंने कहा कि जारी किए जाने के बाद बैंक को अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग एजेंसियों द्वारा रेट किया जाएगा।
जुलाई के बाद 30 करोड़ से लेकर 50 करोड़ रुपये कीमत वाले मसाला बांड जारी किए जाएंगे। मसाला बांड भारत के बाहर जारी किए गए रुपये पर आधारित बांड हैं।
कामत ने कहा कि एनडीबी इस साल सदस्य राज्यों में 15 परियोजनाओं के लिए 2.5-3 अरब डॉलर देने की योजना बना रहा है, जो 2016 में सात परियोजनाओं के लिए दिए गए 1.5 अरब डॉलर से अधिक है।