दिल्ली में एससी/एसटी आयोग गठित करेगी केजरीवाल सरकार
नई दिल्ली | दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों के कल्याण के लिए यहां एक आयोग का गठन किया जाएगा। केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली सरकार समुदाय के कल्याण के लिए अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति आयोग का गठन करेगी।”
दिल्ली विधानसभा परिसर में भारतीय संविधान के रचयिता भारत रत्न भीमराव रामजी अंबेडकर की 126वीं जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक ने यह घोषणा की।
केजरीवाल ने बाबासाहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा ऐसे समय में की है, जब 23 अप्रैल को दिल्ली नगर निगम के चुनाव होने हैं, और राष्ट्रीय राजधानी में इस समुदाय की अच्छी-खासी आबादी है।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अम्बेडकर लाखों दलितों और वंचितों के नेता थे। केजरीवाल ने कहा, “उन्होंने भारत के संविधान का मसौदा तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जो विश्व के सभी संविधानों में श्रेष्ठ और उत्कृष्ट कृति है।”