खतरे में अंबेडकर का दृष्टिकोण…
नई दिल्ली | मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि भीमराव अंबेडकर का यह दृष्टिकोण कि ‘संविधान सबसे ऊपर है’ मौजूदा परिस्थिति में खतरे में हैं। उन्होंने लोगों से अंबेडर के आदर्शो को आगे बढ़ाने की अपील की। अंबेडकर की 126वीं जयंती पर येचुरी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “भीमराव अंबेडकर के दृष्टिकोण ने सामाजिक न्याय का प्रतीक बनने से बढ़कर इसे हासिल करने के लिए एक राजनीतिक ढांचे को तैयार करने में मदद की और यह हमारा संविधान है।”
येचुरी ने कहा, “उनका (अंबेडकर) यह दृष्किोण आज खतरे में है। अंबेडकर की जयंती पर हम वचन लें कि उनके संघर्ष से मिले प्रेरणादायी सबक को आगे ले जाएंगे।” उन्होंने लोगों को पुथांदु, विशु, पोइला बोईशाख, बैशाखी, रंगोली, बिहू, विशुभ संक्रांति की बाधाई देते हुए लिखा, ‘एक भूमि, कई त्योहार।’
येचुरी ने कहा, “हम अंबेडकर जयंती और गुडफ्राइडे एक ही दिन मना रहे हैं। आइये, हम अपनी एकजुटता और इस विविधता को संरक्षित रखने का वचन लें।”