Main Slideराष्ट्रीय

मोदी ने कोरडी थर्मल पॉवर प्लांट देश को समर्पित किया

नागपुर | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  यहां 3,300 मेगावाट का कोरडी थर्मल पॉवर प्लांट देश को समर्पित किया। इस बिजली संयत्र से राज्य में बिजली के इस्तेमाल को बढ़ावा देने और किसानों को अपनी जरूरतों के अनुसार बिजली मिलने में सहायता मिलेगी।

उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में 2022 तक कोई गरीब बेघर नहीं रहेगा। प्रधानमंत्री ने कहा लोगों का जीवन अगर संतुलित होता है तो वो हर किसी का ताकत बन जाता है। इस दौरान महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडनवीस और राज्य के अन्य बड़े नेता पीएम की अगुवाई में लगे रहे।
मोदी ने यहां एक समारोह में प्रस्तावित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) और भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला भी रखी।
इससे पहले मोदी ने यहां भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न भीमराव अंबेडकर की 126वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close