प्रदेश में आएगी नौकरियों की बाढ़, मिलेगा चार लाख युवाओं को रोजगार का तोहफा
देहरादून। राज्य में अगले कुछ सालों में नौकरीयों की बाढ़ आने वाली है। प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र में अगले चार साल में चार लाख कुशल श्रमिकों की आवश्यकता होगी। जिसपर युवाओं की भर्ती कर रोजगार दिया जायेगा। इस पूरी प्रक्रिया पूरा खाका तैयार कर लिया गया है।
एसोचैम और थॉट ऑर्बिट्रेज रिसर्च इंस्टीट्यूट (टारी) के संयुक्त सर्वे में यह बात सामने आई है। एसोचैम ने प्रदेश के उद्योगों में कुशल श्रमिकों की कमी बताई है। इसके तहत सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को सर्वे रिपोर्ट सौंपी गई है और उन्हें सुझाव दिया गया है, कि किस प्रकार से इसे दूर किया जा सकेगा। साथ उत्तराखंड के बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। आपकों बता दें कि इससे पूर्व कांग्रेस की हरीश रावत सरकार ने कई प्रयास पलायन रोकने के लिया किया था। लेकिन जमीनी स्तर पर नहीं दिखाई दिया था। जो वर्तमान सरकार के लिए चुनौती भरा है। जिसको रोकने के लिए सरकार संरक्षण में सर्वे को देखा जा रहा।