व्यापार
इंफोसिस ने 275 फीसदी अंतिम लाभांश की घोषणा की
बेंगलुरू | सॉफ्टवेयर दिग्गज इंफोसिस लि. ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2016-17 के लिए 275 फीसदी अंतरिम लाभांश घोषित किया है। इसके तहत प्रत्येक 5 रुपये मूल्य के शेयर पर 14.75 रुपये दिए जाएंगे।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज में दाखिल नियामकीय रपट में सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन वित्त वर्ष (2017) के कुल लाभांश 5 रुपये मूल्य वाले शेयरों के लिए 25.75 रुपये प्रति शेयर घोषित किया गया है जिसमें 11 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश (200 फीसदी) भी शामिल है, जिसकी घोषणा पिछले साल पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) के लिए अक्टूबर में की गई थी।
रपट में कहा गया, “कुल लाभांश 25.75 रुपये प्रति शेयर के लिए कुल 7,119 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया, जिसमें अंतिम लाभांश के रूप में 4,078 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया।”