मनोरंजन

सैन्य अधिकारी का किरदार निभाना सम्मान : निमरत कौर

नई दिल्ली | किसी समय सेना में शामिल होने का सपना देखने वाली अभिनेत्री निमरत कौर का कहना है कि वह महसूस करती हैं कि सैन्य अधिकारी का किरदार निभाना उनके लिए सम्मान की बात है और वह इस बात से खुश हैं कि आगामी वेब श्रृंखला ‘टेस्ट केस’ के कारण उनकी ख्वाहिश कुछ हद तक पूरी हो सकेगी। वेबसाइट ‘एएलटीबालाजी’ पर प्रसारित होने वाली इस श्रृंखला के निर्देशक नागेश कुकुनूर हैं। इसमें निमरत कौर एक सैन्य अधिकारी शिखा शर्मा का किरदार निभा रही हैं। इस शो के पोस्टर में हाथ में रायफल पकड़े निमरत काफी सख्त रूप में नजर आ रही हैं।
इसकी पोस्टर की टैगलाइन में लिखा है, “अगर आतंकवादी आपके दरवाजे पर हों तो क्या आप एक महिला पर उन्हें मार गिराने का विश्वास करेंगे?” निमरत ने आईएएनएस को बताया, “यह मेरे दिल के करीब है। मैं अपने पिता को हर रोज काम पर जाने के लिए तैयार होते वक्त सेना की वर्दी पहनते देखते हुए बड़ी हुई हूं। एक कलाकार के रूप में एक सैन्य अधिकारी का किरदार निभाना सम्मान की बात है।”
निमरत ने पहले साक्षात्कारों में बताया है कि उनके पिता कश्मीर में तैनात थे और आतंकवादियों ने उनके पिता का अपहरण कर लिया था तथा अपनी मांगें पूरी न होने पर उनकी हत्या कर दी थी।
उन्होंने कहा, “मैं इस श्रृंखला को लेकर बहुत उत्साहित हूं और मुझे उम्मीद है कि इसे पसंद किया जाएगा।”

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close