उत्तराखंड। कई प्रदेशों में मेट्रो के दौड़ने के बाद कई दिनों से उत्तराखंड में मांग बढ़ गई थी जिसके बाद इसपे योजना भी तैयार हो रही थी। जो अब देहरादून-हरिद्वार-ऋषिकेश के बीच प्रस्तावित मेट्रो ट्रेन 2021-22 में प्रस्तावित कुंभ मेला से पहले दौड़ने लगेगी। दो चरण में बनने वाली इस परियोजना पर 25 हजार करोड़ रुपये का खर्च आएगा।
शहरी विकास एवं आवास मंत्री मदन कौशिक ने विधानसभा स्थित अपने कार्यालय में मेट्रो प्रोजेक्ट की समीक्षा की। प्रोजेक्ट के लिए डीपीआर के साथ ही शुरुआत में तकनीकी मदद दे रहे दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) के डायरेक्टर (बिजनेस) एसडी शर्मा ने प्रोजेक्ट का पूरा विवरण रखा। मंत्री कौशिक ने प्रोजेक्ट की डीपीआर 31 जुलाई तक तैयार करने के निर्देश दिए।
साथ ही सारी उन्होंने यह भी कहा की जल्द ही मेट्रो से संबंधित कार्य पूरा हो। भाजपा की सरकार 2021 तक प्रदेश को मेट्रो का तोहफा देना चाहती है।