स्टील निर्यात बढ़ा, आयात गिरा
कोलकाता | आयात को पीछे छोड़ते हुए देश के स्टील निर्यात में वित्त वर्ष 2016-17 में 102.1 फीसदी की तेजी आई है और यह 82.4 लाख टन (एमटी) रही, जबकि वित्त वर्ष 2015-16 के दौरान यह 40.7 लाख टन थी। स्टील मंत्रालय की द्वारा जारी रपट में यह जानकारी दी गई है। संयुक्त संयंत्र समिति की रपट में बताया गया, “पूर्ण रूप से तैयार स्टील के निर्यात में वित्त वर्ष 2016-17 में अप्रैल-मार्च के दौरान 102.1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और कुल 82.4 लाख टन स्टील निर्यात किया गया। साल 2017 के मार्च में 16.2 लाख टन का निर्यात किया गया जो 2016 के मार्च की तुलना में 363 फीसदी अधिक है तथा 2017 के फरवरी की तुलना में 114 फीसदी अधिक है।”
इंस्टीट्यूट फॉर स्टील डेवलपमेंट एंड ग्रोथ के महानिदेशक सुशीम बनर्जी ने बुधवार को आईएएनएस को बताया, “चूंकि स्टील की घरेलू खपत नहीं बढ़ रही है, इसलिए स्टील निर्माता निर्यात पर जोर दे रहे हैं। यही प्रचलन वित्त वर्ष 2017-18 में भी देखने को मिलेगा, क्योंकि देश में ब्राउन फील्ड स्टील का विस्तार हो रहा है। स्टील उत्पादक जिसमें सेल भी शामिल है, निर्यात को लेकर बड़ी योजनाएं बना रहे हैं।”
भारत वित्त वर्ष 2016-17 में स्टील का निर्यातक बन गया है, क्योंकि आयात धीरे-धीरे गिरता जा रहा है। प्रारंभिक आंकड़ों के मुताबिक कुल तैयार स्टील का आयात वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान 74.2 लाख टन रहा जोकि वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि की तुलना में 36.6 फीसदी कम है। उस समय कुल 1.17 करोड़ टन तैयार स्टील का आयात किया गया था। पिछले महीने आयात में 8 लाख टन की गिरावट आई, जोकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि से 19.7 फीसदी कम है।