खेल

लिन के कंधे की चोट पर रखी जा रही है नजर

कोलकाता | कोलकाता नाइट राइडर्स की मेडिकल टीम का कहना है कि कंधे पर लगी चोट के कारण टीम के बल्लेबाज क्रिस लिन का इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी मैचों में शामिल होना मुश्किल नजर आ रहा है। टीम ने कहा, “नौ अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में लिन को कंधे पर चोट लगी थी। इस कारण उनकी इसी कंधे पर लगी पुरानी चोट उभर आई है, जिस पर अब भी नजर रखने की आवश्यकता है।”
एक बयान में कहा गया, “कोलकाता की मेडिकल टीम को लिन की फिटनेस के लिए कुछ और दिनों की जरूरत होगी, ताकि वह बाकी बचे टूर्नामेंट में शामिल हो सकें।” इस बीच, भारतीय गेंदबाज उमेश यादव मंगलवार को कोलकाता की टीम के साथ जुड़ गए हैं।  कोलकाता का मुकाबला गुरुवार को आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ ईडन गार्डन्स में होगा।
यादव ने ट्वीट किया, “अमी कोलकाता नाइट राइडर। टीम के साथ प्रशिक्षण का पहला दिन।”कोलकाता की टीम ने 29 वर्षीय खिलाड़ी की अभ्यास करते हुए एक फोटो साझा कर लिखा, “यादव आईपीएल में शुरुआत के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।”
लिन को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान कंधे पर चोट लगी थी। यह पिछेल दो साल में तीसरा बार है, जब उनके कंधे में चोट लगी।  कोलकाता की टीम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वेंकी मेसोर ने कहा था कि चोट के कारण कोलकाता के साथ पहले दो मैचों से अलग रहे यादव गुरुवार को होने वाले मैच में टीम के साथ शामिल रहेंगे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close