विश्व कप-2026 के लिए संयुक्त दावेदारी पेश करेंगे अमेरिका, मेक्सिको, कनाडा
वाशिंगटन | अमेरिका फुटबाल संघ, मेक्सिको और कनाडा ने 2026 फुटबाल विश्व के आयोजन के लिए संयुक्त रूप से दावेदारी पेश करने की घोषणा की है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अमेरिकी फुटबाल संघ के अध्यक्ष सुनील गुलाटी ने इसकी जानकारी दी। सुनील ने कहा, “हमारे और कोनकाकेफ लिए यह दिन किसी उपलब्धि से कम नहीं है।”
उन्होंने कहा, “हमने 2026 फीफा विश्व कप के लिए दावेदारी लगाने की संभावना पर सावधानीपूर्वक विचार किया और अंत में हमने यह समझा है कि यह हमारे क्षेत्र और खेल के लिए सबसे सही चीज है।”
सुनील ने कहा, “अपने साझेदारों कनाडा फुटबाल महासंघ और मेक्सिको महासंघ के साथ हम आश्वस्त हैं कि हम उत्तरी अमेरिका में फीफा विश्व कप को वापस लाने के लिए एक उपयुक्त दावेदारी पेश करेंगे।”
इस साल जनवरी में फीफा ने 2026 विश्व कप में टीमों की संख्या को 32 से बढ़ाकर 48 तक करने की घोषणा कर दी है। सुनील के अनुसार, अमेरिका 60 मुकाबलों का आयोजन करेगा। इसमें क्वार्टर फाइनल के मुकाबले भी होंगे। इसके अलावा, मेक्सिको और कनाडा में 20-20 मुकाबले खेले जाएंगे। इससे पहले 2002 में दो देशों ने विश्व कप का आयोजन किया था। इसमें दक्षिण कोरिया और जापान शामिल थे।
उत्तर अमेरिक में फीफा विश्व कप का अंतिम बार आयोजन 1994 में हुआ था। अमेरिका ने इसकी मेजबानी की थी। मेक्सिको ने 1986 और 1970 में विश्व कप की मेजबानी की है और कनाडा ने 2015 में महिला विश्व कप की मेजबानी की थी।