उत्तर प्रदेशप्रदेश

उप्र में विद्युत कटौती के कारण गेहूं की मड़ाई में दिक्कत

आजमगढ़ । समाजवादी पार्टी (सपा) के जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने एक बयान जारी कर कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत कटौती व लो वोल्टेज की वजह से किसान गेहूं की मड़ाई नहीं कर पा रहा है। योगी सरकार केवल योग विद्या सिखाने में लगी है। किसान, मजदूर का काफी नुकसान हो रहा है।उन्होंने कहा, “पूर्व की अखिलेश यादव सरकार में किसानों की सुविधा के लिए गांवों में 18 घंटे व शहरों में 24 घंटे बिजली दी जा रही थी। बिजली आपूर्ति के लिए हाफिजपुर विद्युत केंद्र पर बड़ा ट्रांसफार्मर सपा सरकार में लगवाया गया, लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार केवल जुमले गढ़ने में लगी है। किसानों की उसे कोई चिंता नहीं है।”
हवलदार ने कहा, “गांवों में गेहूं के खेतों में आग लग रही है लेकिन जिले के अधिकारी उदासीन बैठे हैं। आज तक जो विकास कार्य जहां चल रहे थे, अब ठप पड़े हैं। कानून व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है।” उन्होंने कहा कि अपराधी बेखौफ है और सत्ता पक्ष नेताओं के संरक्षण में है। अपराध रोकने में यह सरकार विफल रही है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close