नई दिल्ली | केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कहा कि उसने 2015-16 में 4.63 करोड़ रुपये के धनशोधन मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और अन्य के खिलाफ प्राथमिक जांच दर्ज किया है। एजेंसी ने जैन के खिलाफ एकत्रित कई सबूतों के आधार पर सोमवार को मामला दर्ज किया।
“जैन पर 2015-16 में प्रयास इंफो प्राइवेट लिमिटेड, अकीचंद डेवलपर्स और मंगल्यातन परियोजना प्राइवेट लिमिटेड के साथ अपराध में शामिल होने का आरोप है।”
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विश्वासपात्र जैन कथित तौर पर 2010-12 में प्रयास इंफो प्राइवेट लिमिटेड, अकीचंद डेवलपर्स और मंगलयातन परियोजना प्राइवेट लिमिटेड और एक अन्य कंपनी इंडो-मेटल इंडेक्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ 11.78 करोड़ रुपए के धनशोधन मामले में भी लिप्त थे। जैन ने इससे पहले अपने खिलाफ लगे सभी आरोप खारिज कर दिए थे।