मोदी, टर्नबुल दिल्ली मेट्रो की यात्रा की, अक्षरधाम मंदिर गए
नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष मैल्कम टर्नबुल ने दिल्ली मेट्रो की एक ट्रेन से यात्रा की और दोनों प्रधानमंत्रियों ने अक्षरधाम मंदिर के दर्शन किए। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने ट्वीट किया, “विशेष अतिथि के साथ विशेष यात्रा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल दिल्ली मेट्रो से अक्षरधाम मंदिर देखने पहुंचे।”
दोनों नेता पूर्वी दिल्ली स्थित अक्षरधाम मंदिर को देखने के लिए मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन में सवार हुए। मोदी तथा टर्नबुल की अध्यक्षता में हुई प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता के बाद भारत तथा ऑस्ट्रेलिया ने छह समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
इससे पहले टर्नबुल का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री रविवार को चार दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे। सितंबर 2015 में प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार ग्रहण करने के बाद टर्नबुल का यह पहला भारत दौरा है।
उनके पूर्ववर्ती टोनी एबॉट ने सितंबर 2014 में भारत का दौरा किया था, जिसके बाद मोदी ने उसी साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था।