मनोरंजन

जस्टिन बीबर के भारत दौरे का हिस्सा बनेंगे एलन वॉकर

मुंबई | नार्वे के संगीत निर्देशक व इंटरनेट सनसनी एलन वॉकर लोकप्रिय गायक जस्टिन बीबर के भारत में संगीत कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में गायक के साथ मंच पर प्रस्तुति देंगे। वह भारत आने को लेकर वह उत्साहित हैं। वॉकर ने पिछले साल पहली बार भारत में प्रस्तुति दी थी।

वॉकर ने अपने बयान में कहा, “मैं वास्तव में भारत वापस आने को लेकर उत्साहित हूं। वहां (भारत) मेरी पिछली प्रस्तुति शानदार रही थी और मैं अगले दौरे का अब और इंतजार नहीं कर सकता। जस्टिन बीबर के साथ प्रस्तुति देने का भी यह शानदार अवसर है..भारतीय प्रशंसकों को शायद मेरा नया संगीत भी सुनने को मिल जाए।”

बीबर 10 मई को भारत में अपने परपज टूर के तहत कार्यक्रम पेश करेंगे।  वॉकर (19) ने अपने गीत ‘फेड’ (बाद में फेडेड के रूप में जारी) के जरिए लोकप्रियता हासिल की। उनके अन्य गाने जैसे ‘अलोन’ और ‘सिंग मी टू स्लीप’ भी लोगों द्वारा पसंद किए गए। व्हाइट फॉक्स इंडिया के निदेशक अर्जुन जैन भारत में बीबर (23) के कार्यक्रम के आयोजक हैं। बीबर मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में प्रस्तुति देंगे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close