राष्ट्रीय
चंडीगढ़ की कंपनी के खिलाफ सीबीआई ने दर्ज किया मामला
नई दिल्ली | सीबीआई ने चंडीगढ़ की एक कंपनी और उसके निदेशकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सीबीआई के एक अधिकारी के अनुसार कंपनी पर पंजाब नेशनल बैंक(पीएनबी) से लगभग 1,300 करोड़ रुपये की हेराफेरी करने का आरोप है। कुडोज केमी लिमिटेड, चंडीगढ़ और इसके तीन निदेशकों -जितेंद्र सिंह, कबीर सोढ़ी और गुरमीत सोढ़ी- पर आपराधिक साजिश और हेरफेरी के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पीएनबी ने शिकायत की थी कि कंपनी के तीन निदेशकों के अलावा कई अज्ञात लोगों ने जाली दस्तावेजों के जरिए ऋण सुविधा का लाभ उठाते हुए बैंक से 1,301 करोड़ रुपये निकाल लिए।
केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) ने पंजाब के चंडीगढ़ और मोहाली में इस मामले के सिलसिले में छापे मारे हैं।