यूपी की तर्ज अवैध बूचड़खानों रावत सरकार की पर बड़ी कार्रवाई
देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून में सुरक्षा विभाग, पुलिस और प्रशासन ने बूचड़खानों के खिलाफ छापेमारी की। खबर थी की राज्य में कई बूचड़खाने अवैध रूप से चल रहे थे। कई तो संवेदनशील स्थानों पर संचालित हो रहे थे। तीन अलग-अलग टीमों पर छह बूचड़खानों पर छापे मारे। यहां अवैध रूप से जानवरों को काटा जा रहा था। टीम ने मौके से मांस भी जब्त किया है। बूचड़खाना संचालकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। साथ ही तीन बूचड़खाना संचालकों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है।
यूपी की तर्ज पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड में भी अवैध बूचड़खानों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए थे। इसे लेकर पिछले दिनों पौड़ी में एक दुकान को सीज किया गया था। दून में शनिवार सुबह साढ़े छह बजे से टीम ने कार्रवाई की।
जिन स्थानों पर छापेमारी की गई वहां से कई के खिलाफ पहले से ही शिकायतें थें। सूत्रों के मुताबिक कुछ ने मनमानी करते रहे है, जिनके खिलाफ कार्रवाई की सख्त जरूरत थी। जिनपर रावत सरकार ने कदम उठाया। जो काबिले तारीफ है।