योगी ने मांगी कामधेनु योजनाओं की समीक्षा रिपोर्ट
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पशुपालन विभाग के प्रस्तुतीकरण के दौरान अधिकारियों को कामधेनु, मिनी व माइक्रो कामधेनु योजनाओं की समीक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। पशुधन को अपनी अर्थव्यवस्था का अभिन्न अंग मान रहे मुख्यमंत्री का कहना है कि पशुपालन के माध्यम से पशुपालकों व किसानों की आय काफी हद तक बढ़ाई जा सकती है।
पशुपालन विभाग के प्रस्तुतीकरण के दौरान अधिकारियों को निर्देशित करते हुए शनिवार को योगी ने कामधेनु, मिनी कामधेनु तथा माइक्रो कामधेनु योजनाओं की समीक्षा करने के निर्देश देते हुए कहा, “इनके अंतर्गत स्थापित की गई डेयरियों की सही जानकारी फील्ड में जाकर एकत्रित कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही गोकुल ग्राम योजना का लाभ प्रदेश में संचालित की जा रही योजनाओं के अंतर्गत पशुपालकों को कैसे उपलब्ध हो, इस पर कार्य किया जाए।”
उन्होंने पशुओं में फैलने वाले खुरपका तथा मुंहपका रोगों की रोकथाम के लिए इन रोगों के टीके पशुओं को नि:शुल्क लगाए जाने के निर्देश दिए। साथ ही गोरखपुर में एक पशु-चिकित्सा कॉलेज स्थापित करने के भी निर्देश दिए।