Main Slideराष्ट्रीय
मोदी, हसीना ने मुजीब की आत्मकथा का हिंदी अनुवाद किया जारी
नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना ने संयुक्त रूप से शेख मुजीबुर रहमान की आत्मकथा, ‘अंफिनिश्ड मेमोरीज’ का हिंदी अनुवाद ‘बंगबंधु’ जारी किया। रहमान बांग्लादेश के संस्थापक और हसीना के पिता थे।
यह किताब दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता के बाद जारी की गई। हसीना भारत की चार दिवसीय यात्रा पर हैं, इस दौरान दोनों देशों में द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए 20 से अधिक समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है।
यह सात वर्षो में हसीना की भारत की पहली द्विपक्षीय यात्रा है। इससे पहले वह वर्ष 2010 में भारत आईं थीं।