Main Slideउत्तराखंडप्रदेश
उत्तराखंड के राष्ट्र गान, गीत संबंधित निर्णय में हस्तक्षेप नहीं : भाजपा
नई दिल्ली | भारतीय जनता पार्टी पार्टी (भाजपा) ने कहा कि वह उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य के विश्वविद्यालयों में राष्ट्र गान और राष्ट्र गीत गाने को अनिवार्य करने के निर्णय में हस्तक्षेप नहीं करेगी। भाजपा प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने यहां संवाददाताओं से कहा, “यह राज्य सरकार का निर्णय है और राज्य अपने निर्णय के लिए बाध्य है।
सरकार के कामकाज में भाजपा कैसे हस्तक्षेप कर सकती है? हमें पार्टी और सरकार के बीच का अंतर पता है। हमारे (पार्टी) पास कोई अधिकार नहीं है।”
उत्तराखंड सरकार के उच्च शिक्षा राज्यमंत्री धन सिंह रावत ने रुड़की में एक कॉलेज में समारोह के दौरान कहा था कि जिसे उत्तराखंड में रहना है, उसे वंदे मातरम गाना होगा। इससे पहले रावत ने राज्य के विश्वविद्यालयों में राष्ट्रध्वज फहराना अनिवार्य कर दिया था।