सर्वोच्च न्यायालय ने गो संरक्षकों पर 7 राज्यों से मांगा जवाब
नई दिल्ली | सर्वोच्च न्यायालय ने हिसा में लिप्त स्वयंभू गो संरक्षक समूहों को नियंत्रित करने का अनुरोध करने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए शुक्रवार को इस संदर्भ में सात राज्यों से जवाब मांगा। इस तरह के गो संरक्षक समूह बीफ व्यापार में शामिल होने के संदेहभर से ही लोगों पर हमले कर रहे हैं।
सॉलिसीटर जनरल रनजीत कुमार ने पीठ के बताया कि इस मामले में अभी तक राज्यों को कोई औपचारिक नोटिस जारी नहीं किया गया है। इसके बाद न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने राज्यों को नोटिस जारी किए।
अदालत ने इससे पहले केंद्र सरकार से इस याचिका पर जवाब मांगते हुए नोटिस जारी किया था।
जिन सात राज्यों को नोटिस जारी किए गए हैं उनमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और झारखंड हैं। नोटिस तहसीन एस.पूनावाला की याचिका पर कार्यवाही करते हुए जारी किए गए हैं।