उत्तराखंडप्रदेश

छात्रों ने खत्‍म किया आमरण अनशन

उत्‍ताखंड । गोपेश्वर महाविद्यालय की अनेक समस्याओं को लेकर आमरण अनशन पर बैठे छात्रों ने क्षेत्रीय विधायक महेंद्र भट्ट के आश्वासन पर अनशन समाप्त कर दिया। विधायक ने महाविद्यालय को नई किताबों के लिए विधायक निधि से पांच लाख रुपये देने की घोषणा भी की। साथ ही अन्‍य सहायता महाविद्यालय को देने की बात कही। और विकास में आर्थिक मदद का भी पेशकश की।गौरतलब है कि महाविद्यालय के छात्र संघ के पदाधिकारियों द्वारा महाविद्यालय की अनेक समस्याओं को लेकर पिछले चार दिनों से महाविद्यालय परिसर में आमरण अनशन किया जा रहा था। अनशनकारी छात्रों के स्वास्थ्य में भारी गिरावट भी आ गई थी। अनशन की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक महेंद्र भट्ट महाविद्यालय में पहुंचे जहां छात्रों ने अपनी मांग का ज्ञापन उन्हें सौंपा।
विधायक ने छात्रों से कहा कि आपकी सभी मांगे जायज है और सभी मांगे पूरा किये जाने में कोई परेशानी नहीं है। जिसके बाद उन्होंने अनशन स्थल से ही शिक्षा मंत्री से फोन पर वार्ता कर छात्रों की मांग के बारे में अवगत कराया। और पूरी जानकारी भेजी। साथ ही उन्होंने महाविद्यालय की भूमि पर अतिक्रमण के मामले में जिलाधिकारी से वार्ता भी की तथा पत्र भेज कर इसके निस्तारण का निर्देश भी दिया। और उन लोगों पर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिया जिन्‍होंने महाविद्यालय के जमीन पर कब्‍जा जमा रखे थे।

 

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close