अन्तर्राष्ट्रीय
शेख हसीना के भारत दौरे में तीस्ता समझौते की संभावना नहीं
नई दिल्ली | बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के भारत दौरे के दौरान कई द्विपक्षीय समझौते होने की संभावना है, लेकिन इस दौरान महत्वपूर्ण तीस्ता जल समझौता होने की संभावना कम ही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को हसीना के साथ द्विपक्षीय बैठक में हिस्सा लेंगे। लेकिन बैठक में तीस्ता जल समझौते की बात आगे बढ़ने की कोई संभावना नहीं है।
भारत और बांग्लादेश अच्छे पड़ोसियों की तरह ऊर्जा, निवेश और सुरक्षा के मामलों में आगे बढ़ रह रहे हैं, लेकिन तीस्ता जल समझौता मामले में रुकावटें बरकरार हैं।
हसीना सात अप्रैल को अपने चार दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचेंगी। इस दौरान रक्षा सहयोग और असैन्य परमाणु सहयोग के क्षेत्र में 25-30 समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है।