55 सदस्यीय दल बद्रीनाथ मंदिर पहुंचा, व्यवस्था का किया निरीक्षण
गोपेश्वर। बद्रीनाथ के कपाट खुलने से पहले बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति का 55 सदस्यीय दल बद्रीनाथ पहुंचा। मंदिर का कपाट खुलने से पहले मंदिर से संबंधित तैयारियों को अमलीजामा पहनाने के लिए यह दल पहुंचा है। भ्रमण के दौरान तैयारियों के साथ तीर्थ यात्रियों के ठहरने से आने जाने की पूरी जानकारी की गयी। दल का नेतृत्व बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह कर रहे हैं।
बद्रीनाथ के कपाट छह मई को खुलने हैं। कपाट खुलने से पहले मंदिर से संबंधित व्यवस्था को ठीक-ठाक करने के लिए कर्मचारियों के साथ-साथ मजदूर भी पहुंचे है जो रंगरोगन तथा आवश्यक संसाधनों को पूरा करेंगे। शीतकाल में कपाट बंद थे अतरू बर्फ से हुए नुकसान का भी जायजा लेकर व उससे हुई टूट फूट को ठीक किया जाएगा।
आपकों बता दें की मौसम के बदलने से बर्फबारी होने से कई रास्ते बाधित हुये है। जिनकों हटाने का काम जारी है। ये रास्ते यात्रा के अनुरूप जल्द ही तैयार हो जायेगी।