मनोरंजन
पेरिस जैक्सन समुदाय के लिए उठाएंगी आवाज
लॉस एंजेलिस | पॉप बादशाह दिवंगत माइकल जैक्सन की बेटी पेरिस जैक्शन ने कहा है कि वह एलजीबीटी समुदाय और ऐसे अन्य कमजोर लोगों के लिए आवाज उठाना चाहती हैं, जो अपनी बात नहीं रख पाते और जिनकी आवाज अक्सर दबा दी जाती है। रिपोर्ट के अनुसार, 18 वर्षीया पेरिस ने यह टिप्पणी लॉस एंजेलिस में दो अप्रैल को ‘फैशन लॉस एंजेलिस डेली अवॉर्ड्स’ में ‘इमरजिंग टैलेंट’ का खिताब जीतने के बाद की।
उन्होंने कहा, “मैं अपनी आवाज का इस्तेमाल उन सभी लोगों के लिए करूंगी, जो कमजोर हैं, अपनी बात नहीं रख पाते और जिनकी आवाज अक्सर दबा दी जाती है। मैं अधिकारों के लिए लड़ूंगी, जो इस पृथ्वी पर हर महिला, मां, बहन, बेटी और प्रेम करने वालों का हक है।” उन्होंने कहा, “मैं एलजीबीटी समुदाय, हर अप्रवासी, पशु और पेड़-पौधों के लिए लड़ूंगी।”