भारत, मलेशिया ने समृद्ध आर्थिक संबंध विकसित किए : मोदी
नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत तथा मलेशिया ने बीते 60 वर्षो में समृद्ध आर्थिक साझेदारी विकसित की है और उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों देश बुनियादी ढांचा क्षेत्र में काफी कुछ कर सकते हैं। मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक की मौजूदगी में दोनों देशों के बीच सात समझौतों पर हस्ताक्षर होने के बाद मोदी ने कहा, “हमने एक समृद्ध आर्थिक साझेदारी विकसित की है। बुनियादी ढांचा हमारे बीच फलदायक साझेदारी का एक प्रमुख क्षेत्र है, लेकिन हमें बहुत कुछ करना है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नजीब रजाक का दौरा ऐसे समय में हुआ है, जब दोनों देश कूटनीतिक संबंधों की 60वीं वर्षगांठ मना रहे हैं।
मोदी ने यह भी कहा कि भारत तथा मलेशिया के बीच शैक्षणिक साझेदारी दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने की दिशा में मजबूत प्रवर्तक है। उन्होंने कहा, “हम खाद्य सुरक्षा के प्रयासों को एकजुट कर रहे हैं, जो हमारे किसानों की खुशहाली से जुड़ा है।”