गौहर जान पर फिल्म बनाने को उत्सुक किरण राव
मुंबई | फिल्म निर्माता किरण राव का कहना है कि वह गायिका गौहर जान के जीवन पर फिल्म बनाने को उत्सुक हैं। गौहर जान ने भारतीय संगीत के इतिहास में 1902 में ग्रामोफोन पर पहली बार रिकॉर्डिग की थी। किरण ने यहां ‘पूर्णा’ की एक विशेष स्क्रीनिंग के दौरान कहा, “कुछ वर्षो से मैं गौहर जान पर फिल्म बनाने के बारे में विचार कर रही हूं। मैं पटकथा भी लिख रही थी, लेकिन अब लगता है कि कुछ वर्षो के लिए इसे छोड़ देना चाहिए, लेकिन उनका जीवन दिलचस्प है। मुझे लगता है कि उन पर बनी फिल्म दर्शकों के लिए खास होगी।”
गौहर जान भारतीय शास्त्रीय संगीत में ठुमरी परंपरा की प्रवर्तक मानी जाती हैं। ‘पूर्णा’ की विशेष स्क्रीनिंग पर पहुंची किरण ने फिल्म की प्रशंसा की।
किरण ने कहा, “बयोपिक दिलचस्प हैं। यहां कुछ बायोपिक ऐसी हैं, जो जीवित लोगों पर बनी हैं। ज्यादातर उन लोगों पर बनती हैं, जो या तो सेवानिवृत्त हैं या जिनका निधन हो चुका है। सशक्त लोगों पर बनीं फिल्म देखना हमेशा दिलचस्प रहा है और इसलिए बायोपिक लोकप्रिय हैं।”