उत्तर कोरिया किम जोंग-नम हत्याकांड के संदिग्धों को सौंपे : मलेशिया
कुआलालंपुर । मलेशिया ने उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग-उन के सौतेले भाई किम जोंग-नम की फरवरी में यहां एक हवाईअड्डे पर हुई हत्या के सिलसिले में चार संदिग्धों को सौंपने का अनुरोध उत्तर कोरिया से किया है। मलेशिया के उप प्रधानमंत्री अहमद जाहिद हमीदी ने इस माह की शुरुआत में कहा था कि डीएनए जांच के आधार पर इसकी पुष्टि की गई कि कुआलालंपुर हवाईअड्डे पर जिसकी हत्या हुई, वह शख्स किम जोंग-नम ही थे।
मलेशिया के पुलिस प्रमुख खालिद अबु बकर ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा था कि इस मामले की आपराधिक जांच अभी जारी है। खालिद ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि हालांकि मलेशिया और उत्तर कोरिया के बीच कुछ समझौते हुए हैं, पर इससे जांच की प्रक्रिया बाधित नहीं हुई है।
मलेशिया की पुलिस पहले ही बता चुकी है कि इंडोनेशिया तथा एक वियतनाम की दो महिलाओं ने चार उत्तर कोरियाई संदिग्धों के साथ मिलकर कुआलालंपुर हवाईअड्डे पर 13 फरवरी को किम जोंग-नम की हत्या की।