Main Slideराष्ट्रीय

बंगाल, झारखंड, बिहार का दौरा करेंगे राष्ट्रपति

नई दिल्ली | राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी शनिवार से पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार का तीन दिवसीय दौरा करेंगे। कोलकाता में वह शनिवार को भारतीय प्रबंधन संस्थान- कलकत्ता (आईआईएम-सी) के 52वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे। इसके बाद, मुखर्जी रविवार को झारखंड के रांची में रवींद्र भवन और हज हाउस की नींव रखेंगे।
इसके अलावा, राष्ट्रपति झारखंड में 44 किलोमीटर की देवघर-बसुकिनाथ सौर स्ट्रीट लाइट परियोजना का उद्घाटन करेंगे तथा सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) केंद्र और देवघर जिले में कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल और चालक प्रशिक्षण केंद्र की नींव रखेंगे।
झारखंड के बाद राष्ट्रपति सोमवार को बिहार के दौरे पर होंगे, जहां वह विक्रमशिला विश्वविद्यालय स्मारक और संग्रहालय जाएंगे और दिल्ली लौटने से पहले गुरु श्याम चरण लाहिड़ी पीठ का भी दौरा करेंगे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close