भारत में रिलीज हुई ‘अ डॉग्स परपज’
मुंबई | भारतीय बैनर रिलायंस एंटरटेनमेंट के सहयोग से फिल्मकार स्टीवन स्पीलबर्ग द्वारा निर्मित फिल्म ‘ए डॉग्स परपज’ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 1,100 करोड़ रुपये (17.5 करोड़ डालर) की कमाई करने के बाद भारत में रिलीज हो गई। लास्से हेलस्ट्रोम द्वारा निर्देशित दो करोड़ डॉलर से अधिक की लागत से बनी फिल्म डब्ल्यू ब्रूस कैमरॉन के 2010 के उपन्यास ‘अ डॉग्स परपज’ पर आधारित है।
‘अ डॉग्स परपज’ एक ऐसे कुत्ते की कहानी है जो जीवन के विभिन्न मोड़ से गुजरते हुए और कई मालिकों के साथ रहने के बाद अपने जीवन के मकसद की तलाश करता है। इससे पता चलता है कि अस्तित्व संबंधी विचार और जीवन के अर्थ तलाशने के विचार सिर्फ इंसानों के मन में ही नहीं बल्कि पशुओं के मन में भी आते हैं।
अभिनेता डेनिस क्वैड ने कहा, “यह बेहद शानदार कहानी है। मुझे इसका हिस्सा बनना ही था। इस फिल्म ने मुझे अपने पहले पालतू कुत्ते की याद दिला दी।” फिल्म में क्वैड के अलावा ब्रिट रॉबर्टसन, जोश गैड, केजे एपा, जूलियट राइलांस और पेगी लिपटॉन की भी खास भूमिकाएं हैं।