अन्तर्राष्ट्रीय
उत्तर कोरिया, मलेशिया के बीच कई मुद्दों पर बनी सहमति
प्योंगयांग। उत्तर कोरिया ने गुरुवार देर रात कहा कि कुआलालंपुर में उत्तर कोरिया के नागरिक की मौत से जुड़े विवाद पर मलेशिया के साथ समझौता कर लिया गया है। मलेशिया और उत्तर कोरियाई पक्षों ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि मलेशिया सभी जरूरी दस्तावेजों को पेश करने के बाद मृतक के शव को उसके परिवार को सौंपने के लिए सहमत हो गया है।
कोरियन सेंट्रल के मुताबिक, “दोनों देशों के बीच एक-दूसरे के नागरिकों के यात्रा करने पर लगी पाबंदी हटाने पर भी सहमति बन गई है। इसके साथ ही दोनों पक्षों के क्षेत्र में सुरक्षा की गारंटी पर भी सहमति बनी।” बयान के मुताबिक, “इस मंजूरी के बाद उत्तर कोरिया में रह रहे सात मलेशियाई नागरिक देश लौट सकेंगे और कुआलालंपुर में रह रहे उत्तर कोरियाई नागरिक मलेशिया जा सकेंगे।”