सुषमा ने भारतीयों की रिहाई में राजदूत के प्रयास को सराहा
नई दिल्ली | विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मार्च की शुरुआत में विद्रोहियों द्वारा अगवा किए गए दो भारतीय इंजीनियरों की रिहाई मामले में दक्षिण सूडान में कार्यरत भारतीय राजदूत श्रीकुमार मेनन के प्रयासों की सराहना की। विदेश मंत्री ने ट्वीट किया, “मुझे दक्षिण सूडान में अगवा हुए दो भारतीय नागरिकों मिधुन और एडवर्ड की रिहाई की सूचना देते हुए खुशी हो रही है। मैं दक्षिण सूडान में कार्यरत भारतीय राजदूत के प्रयासों की सराहना करती हूं।”
मिधुन गणेश (25) और ए. एडवर्ड (40) को सूडान पीपुल्स लिबरेशन आर्मी-इन अपोजिशन (एसपीएएलए-10) ने अगवा कर लिया था, उस समय ये दोनों काम पर थे। तमिलनाडु से संबंध रखने वाले दोनों दक्षिण सूडान के इंजीनियर दार पेट्रोलियम प्रोडक्शन कंपनी के संचालन और रखरखाव से संबंधित विभाग में कार्यरत हैं।
दोनों की रिहाई की खबर कंपनी के प्रोडक्शन ऑपरेटर अजय राजा ने गुरुवार को ट्विटर के जरिए दी, उन्होंने इसके लिए विदेश मंत्री का आभार जताया। राजा ने नौ मार्च को दोनों की रिहाई उनकी रिहाई के लिए सुषमा स्वराज से हस्तक्षेप करने की अपील की थी। उन्होंने ट्वीट किया था, “हमारे दो भारतीय दक्षिण सूडान में आठ मार्च को काम के दौरान अगवा कर लिए गए..मैडम हमारी सहायता कीजिए।”