अन्तर्राष्ट्रीय

पाक का आरोप, भारत कर आंतिरक मामलों में दखलंदाजी

इस्लामाबाद | पाकिस्तान ने अपने आंतरिक मामलों में भारत पर दखलंदाजी का आरोप लगाते हुए दावा किया कि क्षेत्र में होने वाली आतंकवादी गतिविधियों के वित्तपोषण में भारत शामिल है। विदेश कार्यालय के प्रवक्ता नफीस जकरिया ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “पूरी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान के अंदरूनी मामलों में भारत दखलंदाजी कर रहा है।”  उन्होंने कहा, “पाकिस्तानी सरजमीं पर भारतीय जासूस कुलभूषण यादव की गिरफ्तारी इसका प्रमाण है।”
भारतीय नागरिक कुलभूषण यादव को भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ का एजेंट होने, बलूच आंदोलन को हवा देने तथा आर्थिक कारीडोर परियोजना को नुकसान पहुंचाने के प्रयास के आरोप में मार्च 2016 में बलूचिस्तान में गिरफ्तार किया गया था।
इस महीने की शुरुआत में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने सीनेट में कहा था कि यादव पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और उनके खिलाफ मामला तैयार किया जा रहा है।
जियो टीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कश्मीर में मुसलमानों का समर्थन करते हुए दावा किया कि वे भारत सरकार के ‘अत्याचार’ के पीड़ित हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, जकरिया ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से कहा है कि ‘निर्दोष कश्मीरियों का संहार’ बंद करने के लिए वह भारत से अनुरोध करे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close