खेल

अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज के बीच जून में टी-20, एकदिवसीय श्रृंखला

सेंट जोंस | अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच इस माह जून में तीन एकदिवसीय मैचों और तीन टी-20 मैचों की द्विपक्षीय श्रृंखला खेली जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार, यह श्रृंखला इस साल जून में ही आयोजित होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के साथ खेली जाएगी।  वेस्टइंडीज टीम ने जून, 2014 के बाद कोई भी द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं जीती है। उसने 2014 में खेली गई द्विपक्षीय श्रंखला में बांग्लादेश को उसकी के घर में हराया था। इसके अलावा टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है।
अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला दो जून से शुरू होगी, जो सैंट किट्स के वार्नर पार्क में खेली जाएगी, वहीं और तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला नौ जून से आरंभ होगी और यह सैंट लूसिया के डारेन सेमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेली जाएगी। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) के क्रिकेट ऑपरेशन्स के प्रबंधक रोनाल्ड होल्डर ने कहा, “हमारे लिए यह द्विपक्षीय श्रंखला बेहद महत्वपूर्ण होगी। इन दो क्रिकेट प्रारूपों की आईसीसी विश्व रैंकिंग में हम आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं।”
होल्डर ने कहा कि इस द्विपक्षीय श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन करके टीम की उम्मीद 2019 आईसीसी विश्व कप में क्वालीफाई करने की होगी, जिसका आयोजन इंग्लैंड और वेल्स में होगा। वर्तमान में वेस्टइंडीज टीम आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में नौंवे स्थान पर है। इसके अलावा अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज की टीमों ने कभी एक-दूसरे के साथ एकदिवसीय मैच नहीं खेले हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close